महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक अवैध दरगाह को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बन गई है. हिंदू संगठनों का कहना है कि यह दरगाह अवैध रूप से बनाई गई है और इसे तोड़कर यहां बजरंग बली का मंदिर स्थापित किया जाए. विरोध प्रदर्शन के बाद दरगाह के एक दीवार और गेट को नासिक नगर निगम ने JCB मशीन और कुछ मजदूरों की मदद से हटा दिया. कार्रवाई के दौरान एहतियात के तौर पर दरगाह के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
दरगाह के मुलाजिम और मौलाना का कहना है कि दरगाह में कब्र और उससे जुड़ी दीवार महफूज है. केवल अतिरिक्त गेट को हटाया गया है. यह विवाद नासिक के उस दरगाह से जुड़ा हुआ है, जहां हिंदू संगठन आरोप लगा रहे हैं कि मुसलमानों ने इस स्थान पर अवैध कब्जा कर दरगाह बना दिया है. उनका कहना है कि यह जमीन अवैध तरीके से ली गई है और इसे तुरंत खाली किया जाना चाहिए. हिंंदू संगठनों ने दरगाह को हटाकर यहां बजरंग बली का मंदिर बनाने की मांग की है.
अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील
दरगाह के एक दीवार और गेट को हटाने के दौरान विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद विरोध प्रदर्शन की संभावना बनी हुई है, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो सकती है.
दंगे और हिंसा रोकने के लिए कदम
पिछले दिनों नासिक में हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई बाइक रैली के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था. अब इस मामले को लेकर पुलिस सतर्क है और किसी भी प्रकार के दंगे या हिंसा को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
दरगाह बिल्कुल सुरक्षित
स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि इस दरगाह की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि यह स्थान सुरक्षित है. दरगाह में काम करने वाले मुलाजिम और मौलाना ने भी यही कहा कि दरगाह के अंदर स्थित कब्र सुरक्षित है और केवल अतिरिक्त गेट को हटाया गया है.
नासिक में उत्पन्न तनाव की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार और पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने नासिक के अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है और आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस ने गंभीर कदम उठाए हैं ताकि किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन या हिंसा को रोका जा सके.