Vayam Bharat

बारिश के कारण द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, एयरपोर्ट के लिए शटल सर्विस पर भी रोक, DMRC ने दी जानकारी

देश की राजधानी दिल्ली और NCR के शहरों में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है लेकिन भारी बरसात कई तरह से मुसीबत बनकर आई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई है. जिसकी वजह से आवाजाही पर भी असर पड़ा है.

Advertisement

इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी कि IGI एयरपोर्ट टर्मिनल एक (दिल्ली एरोसिटी) पर शटल सर्विस रोक दी गई है. DMRC ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से जानकारी दी कि बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट भी बंद कर दी गई है.

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के बाहर सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है. जिससे लोगों को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर आने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, सड़क यातायात की बात करें तो भारी बारिश से दिल्ली में जगह-जगह पर पानी भरा है. जिसकी वजह से लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है.

सुबह से ही ITO समेत दिल्ली में कई जगहों पर जाम लगा है.हर बार की तरह इस बार भी पहली बरसात में ही मिंटो रोड लबालब है. सड़कों पर भरे पानी में गाड़ियां डूब गई हैं. सड़कों पर जाम लगने की वजह से लोगों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में तय समय से ज्यादा वक्त लग रहा है. जबकि जिन यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचना है, वो भी जाम की वजह से रास्ते में ही फंसे हैं.

एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा गिरने से कई गाड़ियां छत के नीचे दब गई हैं. घायल लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisements