राजस्थान के बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. आरोपी ने पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
कथित गोरक्षक लोकेश सिंगला ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि बजरंग दल के सदस्यों की ओर से की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है. उसने सुसाइड से पहले यह वीडियो अपने पत्नी को भेजा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सिंगला की पत्नी ने बाद में इस वीडियो के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सिंगला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगला का कहना है कि तीन लोग उसके धमका रहे हैं. उन्होंने मेरा पीछा करने के लिए गुंडे भेजे और मुझे धमकी दी कि मु्झे झूठे केस में फंसा दिया जाएगा. इनके नाम बजरंग दल की हरियाणा इकाई के संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक हैं. पुलिस को इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए.
बता दें कि 16 फरवरी 2023 को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर एक जीप से नासिर और जुनैद के शव जली हुई अवस्था में मिले थे. आरोप है कि कुछ गोरक्षकों ने उन्हें अगवा कर लिया था. गायों की तस्करी का आरोप लगाकर नासिर और जुनैद को अगवा कर लिया गया था. इस मामले में सिंगला भी एक आरोपी था.
सिंगला की पत्नी दमयंती ने अपनी शिकायत में कहा कि तीन लोग उनके पति को लंबे समय से परेशान कर रहे थे. महिला ने बताया कि उनका पति नूंह जिले में सामाजिक कार्यकर्ता था. ये तीन लोग उनके पति का पीछा करते थे और उन पर नजर रखते थे. ये लोग घर पर भी आकर धमकी देकर गए थे.
दमयंती ने अपनी शिकायत में कहा है कि इन लोगों ने मेरे पति की जिंदगी बर्बाद करने और उनके जान से मारने की धमकी भी दी थी. मेरे पति इनसे डरे हुए थे और उन्होंने इसके बारे में कई बार मुझसे बात की थी. वह अंदर से टूट चुके थे, जिसकी वजह से उन्होंने पांच जुलाई को रात 8.30 बजे दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर सुसाइड कर ली. उन्होंने सुसाइड करने से पहले मुझे अपने मोबाइल से एक वीडियो भेजा था.
पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में फरीदाबाद के उपाधीक्षक राजेश चेची ने कहा कि सिंगला का पोस्टमार्टम कर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.