गौरव गोगोई की पत्नी कर रही देश के खिलाफ काम…बीजेपी ने लगाए कांग्रेस सांसद पर आरोप

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार को गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ को लेकर बड़े आरोप लगाये हैं. नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज की पीसी देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

2013 में गौरव गोगाई की शादी एलिजाबेथ से हुई थी. वो कहीं ना कहीं देश के खिलाफ काम करने वाले के साथ काम करती रही हैं. इनको USaid से पैसा मिलता था. गौरव गोगोई को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में नामित किया गया थ. इस फोरम को भी यूएस ऐड से फंड होता है.

उन्होंने कहा कि 2013 में इनकी शादी हुई एयर फिर 2014 में इनको टिकट मिला और सांसद बन गए. उसके बाद गौरव गोगोई को पाक हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने बुलाया और गोगोई बिना किसी के बताए बिना सरकार को बताए, वो मिले.

क्या गौरव गोगोई में स्ट्रेटेजिक मैरिज की? BJP का सवाल

अजय आलोक ने कहा कि इन सब मीटिंग के बाद गौरव गोगोई ने कई सारे सवाल संसद में उठाये हो देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा था. सवाल ये है कि जानकारी लेकर गौरव गोगोई किसको दे रहे हैं. इनकी पाक एसेम्बली क्या बात हुई? क्या इन्होंने इसकी जानकारी गृह मंत्रालय को दी.

उन्होंने सवाल किया कि विदेशी से इन्होंने शादी की, लेकिन आज तक उन्होंने भारत को नागरिकता क्यों नहीं ली? भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या गौरव गोगोई में स्ट्रेटेजिक मैरिज की है? इस पर सफाई कांग्रेस को देना पड़ेगा.

कांग्रेस सांसद की पत्नी ने क्यों नहीं ली भारतीय नागरिकता?

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी भी पंद्रह साल तक इटालियन नागरिक रही है शादी के बाद भी, बाद में उन्होंने नागरिकता ली. उन्होंने सवाल किया कि एक एमपी की बीबी नागरिकता नहीं ले रही हैं क्या वजह है?

उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई डिप्टी लीडर है और राहुल जी भी लीडर हैं. उनको जवाब देना होगा. कांग्रेस का संबंध ISI के साथ भी है. चाइना से उनका अघोषित समझौता है.

Advertisements