गौरेला : गौरेला थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने शादी में आई नाबालिग को जबरन अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र का है. जहा अपने गांव से नाबालिग शादी समारोह में आई हुई थी तभी युवकों ने शादी में आई नाबालिग को जबरन अपने साथ ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
इस घटना में गोलू उर्फ मुन्ना मरावी ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया जबकि उसका दोस्त शंकर मार्को ने आरोपी को बलात्कार की घटना का अंजाम देने में सहयोग दिया. घटना के बाद नाबालिग ने वापस किसी तरह अपने घर पहुंची और पहुंच कर घर वालों को इसकी जानकारी दी.
परिजनों ने पूरे मामले की रिपोर्ट गौरेला थाने में दर्ज कराई, मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि मामले में तत्काल अपराध दर्ज कर सरगर्मी से आरोपियों की पतासाजी की है और घटना के मुख्य आरोपी मुन्ना मरावी और दूसरा उसके सहयोगी शंकर मार्को को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनो आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है.