गौरेला हादसा: तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 8 लोग घायल, फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस

गौरेला : थाना क्षेत्र के पिपरखुटी के पास सड़क दुर्घटना हुई है, यहां सवारियों से भरी तेज रफ्तार पिकप गाड़ी पलट गई है, गाड़ी में लगभग 14 लोग सवार थे, ये सभी अनूपपुर के राजेन्द्र ग्राम के बधार ग्राम से बिलासपुर के खोंगसरा बरहो कार्यक्रम में गए थे, वहां से वापसी के दौरान यह दुर्घटना हो गई है.

पिकअप ड्राइवर के लापरवाही पूर्वक और तेज रफ्तार वाहन चलाने से यह हादसा हुआ . दुर्घटना में 8- लोगों को चोट लगी है जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है..01.फुलमती पति भागवत, 02. भगवनिया बाई पति कुनबा सिंह, 03. भाकोसा यादव पिता बोमा यादव ,04. पूरन यादव पिता बिल्ली यादव ,05 शाक्तीदीन यादव पिता स्वामीदीन यादव , 06. रनियाबाई पति अर्जुन सिंह,07 पठारी सिंह पिता छोटू सिंह , 08. स्वामीदीन पिता मंगलू इन सभी घायलों को गौरेला के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जहां उनका इलाज जारी है. दुर्घटना के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वही जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और SP भावना गुप्ता ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर CMHO के साथ घायलों की स्थिति का जायजा लिया और घायलों की स्थिति के अनुरूप उपचार और हॉयर सेंटर रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की. दोनों आला अधिकारियों घटना स्थल का भी निरीक्षण किया.

 

Advertisements
Advertisement