गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों की समीक्षा की. बैठक में विभिन्न विभागों को विकास और जनकल्याण से जुड़े निर्देश दिए गए.
खरीफ फसलों और किसानों की आय पर जोर कलेक्टर ने आगामी खरीफ फसलों की तैयारी के लिए किसानों से खाद और बीज का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कृषि और सहकारिता विभाग को धान के अलावा अरहर, उड़द, मूंग, मूंगफली जैसी फसलों के लिए किसानों को प्रेरित करने कहा, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो.
स्वास्थ्य और मौसमी बीमारियों पर कार्य योजना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार कर सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए.
सुशासन तिहार और शिकायतों का निराकरण
कलेक्टर ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के विभागवार निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनशिकायत, जनदर्शन, पीएमओ पोर्टल और ई-समाधान पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों सहित सीमांकन, त्रुटि सुधार, विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई, डिजिटल हस्ताक्षर और नक्शा बटांकन जैसे लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए.
आवास योजनाओं में प्रगति के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामान्य क्षेत्रों में स्वीकृत और अप्रारंभ 758 आवासों तथा पीएम जनमन योजना के तहत अप्रारंभ 106 आवासों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए.
अन्य योजनाओं की समीक्षा
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान कार्ड, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल स्क्रीनिंग, पेयजल व्यवस्था, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, जन औषधि केंद्र, पेंशन प्रकरण, आश्रम-छात्रावास, पीएमश्री स्कूल, सड़क निर्माण और सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने पर जोर दिया.
समाधान शिविरों पर जोर
सुशासन तिहार के तृतीय चरण में आयोजित समाधान शिविरों में आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
बैठक में वनमंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम पेंड्रारोड ऋचा चंद्राकर, एसडीएम मरवाही प्रफुल्ल रजक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.