गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय समीक्षा, जर्जर भवनों में स्कूल संचालन पर लगाई रोक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :जिले में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का आयोजन कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में कलेक्टर ने विभागवार स्थायी एजेंडा के बिंदुओं, जनशिकायतों और समस्याओं की प्रगति की समीक्षा की.उन्होंने निर्देश दिया कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जर्जर भवनों में स्कूल, आंगनबाड़ी एवं छात्रावासों का संचालन बंद किया जाए और इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

Advertisement

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जर्जर स्कूल भवनों की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को उपलब्ध कराएं और ऐसे भवनों को तोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजें. साथ ही, जलभराव की समस्या वाले स्कूल परिसरों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया.

समीक्षा में न्यायालयीन प्रकरणों की लंबित स्थिति पर भी चर्चा हुई. 107 मामलों की लंबितता पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समयसीमा में जवाब प्रस्तुत कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए. अधोसंरचना निर्माण कार्यों में प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवत्ता जांच के लिए लैब स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए गए.रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती पर भी बल दिया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य विभाग और जिला पंचायत के संविदा पदों पर भर्ती जल्द करने के निर्देश दिए गए. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी पेंशन भुगतान को डीबीटी से जोड़ने हेतु केवाईसी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया.

कलेक्टर ने मनरेगा की राशि दुरुपयोग पर लोकपाल के आदेशों का अनुपालन या अपील करने के निर्देश दिए. साथ ही, सामुदायिक शौचालयों का उपयोग, स्कूलों में पालक-शिक्षक बैठक, लंबित पेंशन प्रकरणों का समाधान और सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए.बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम ऋचा चंद्राकर सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

 

Advertisements