गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जमीनी विवाद की जांच के दौरान प्रधान आरक्षक पर जानलेवा हमला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के डांडजमडी गांव में जमीनी विवाद की जांच के दौरान प्रधान आरक्षक हितेश तंवर पर जानलेवा हमला हुआ.घटना गुरुवार को उस वक्त हुई, जब हितेश शिकायतकर्ता पूरन सिंह की शिकायत की जांच कर रहे थे। इस दौरान आरोपी चंद्रभान मरावी ने लोहे की कुल्हाड़ी से पीठ पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement1

 

 

हितेश ने बताया कि वह अकेले जांच के लिए गांव गए थे और चंद्रभान मराबी के घर के सामने उसकी मां को समझा रहे थे.तभी चंद्रभान अचानक कुल्हाड़ी लेकर आया और गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया.बचाव में झुकने से कुल्हाड़ी का धार उनके बाएं कंधे के नीचे लगा, जिससे खून बहने लगा. ग्रामीण तरूण सिंह तंवर और रामगोपाल मरावी ने बीच-बचाव कर हितेश की जान बचाई, अन्यथा चंद्रभान हत्या कर सकता था.

 

घटना के बाद घायल हितेश तंवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने चंद्रभान को ग्रामीणों की मदद से हिरासत में लिया और धारा 109(1), 121(1), 121(2), 132 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हितेश की वर्दी भी हमले में कट गई, और पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

 

Advertisements
Advertisement