गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के अंधियारखोह विकासखंड में स्थित प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था और अनियमितताओं का पर्दाफाश होने के बाद प्रभारी अधीक्षक नोहर सिंह ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने इस कार्रवाई को छात्रावास प्रबंधन में स्वेच्छाचारिता और लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
कलेक्टर द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार, 13 सितंबर 2025 शाम को छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्रावास में गंभीर अव्यवस्था और अनियमितताएं पाई गईं, साथ ही प्रभारी अधीक्षक द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और स्वेच्छाचारिता का आचरण उजागर हुआ.इन उल्लंघनों के चलते सहायक शिक्षक (एल बी) नोहर सिंह ध्रुव को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गौरेला निर्धारित किया गया है.उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा.जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई को छात्रावासों में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम बताया है.