छत्तीसगढ़ : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश में कलम बंद काम बंद ताला बंद का आव्हान पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों ने मोदी की गारंटी लागू करने की माँग पर हड़ताल कर जमकर प्रदर्शन किया.तो वही जिले में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की एकदिवसीय हड़ताल का असर सरकारी कार्यालयों में भी दिखा अधिकांश अधिकारी कर्मचारियों के नही होने से कामकाज प्रभावित हुआ.
दरअसल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के शासकीय सेवकों की मांगों को पूर्ण करने के लिए यह एक दिवसीय प्रदर्शन किया है.
फेडरेशन की मांग है कि केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी.पी.एफ. खाते में समायोजन 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत किया जाए .