गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्यवाही की है.जिसमे नगर पालिका पेंड्रा के पूर्व सीएमओ कन्हैया निर्मलकर को निलंबित किया है .
दरअसल 2 साल पहले डीएमएफ फंड के तहत मल्टी परपज स्कूल और फिजिकल कॉलेज के जीर्णोद्धार कार्य के लिए स्वीकृत राशि में से 6 लाख 24 हजार 511 रुपयों की भ्रष्टाचार मामले में निलंबित किए जाने की ये कार्यवाही राज्य शासन के अवर सचिव नगरीय प्रशासन अजय तिर्की ने आदेश जारी किया है.
रेनोवेशन का काम तकनीकी स्वीकृति के अनुसार नहीं कराये जाने एवं जांच समिति द्वारा प्रतिवेदन दिये जाने के बाद कार्य कराये जाने के लिए प्रारंभिक जांच में अवचार का दोषी पाए जाने के बाद कार्यवाही की गई है.
वर्तमान में कन्हैया लाल निर्मलकर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद रतनपुर के पद पर पदस्थ हैं, जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. फिलहाल निलंबन अवधि में कन्हैया निर्मलकर का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर नियत किया गया है.
बता दें कि इसी मामले में पूर्व में नगर पालिका पेंड्रा के सब इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा को भी तत्कालीन कलेक्टर प्रियंका महोबिया के द्वारा निलंबित किया गया था पर बाद में उन्होंने बहाल कर दिया था.