गौरेला पेंड्रा मरवाही: नहर सर्वे के दौरान करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जल संसाधन विभाग मरवाही संभाग में नहर सर्वे कार्य के दौरान एक दैनिक वेतन मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

करंट की चपेट में आने से हरि सिंह की मौत
भाड़ी और विशेषरा के बीच नहर सर्वे कार्य के दौरान हादसा हुआ। सेखवा गांव निवासी 55 वर्षीय हरि सिंह श्याम, जो जल संसाधन विभाग में दैनिक मजदूर थे, सर्वे के दौरान लेबलिंग मीटर (गेज) के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान वह पास से गुजर रहे 11 केवी बिजली तार की चपेट में आ गए। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हरि सिंह की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान आधे रास्ते में ही हो गई.

15 दिन पहले भी नाबालिग मजदूर की मौत
यह कोई पहला हादसा नहीं है, 15 दिन पहले 11 अप्रैल को बगड़ी गांव के कनईनार में नहर निर्माण कार्य के दौरान एक नाबालिग मजदूर की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई थी। ठेकेदार द्वारा नाबालिग से काम करवाया जा रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

पुलिस ने शुरू की जांच, सुरक्षा पर सवाल
पेंड्रा पुलिस ने अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रहे इन हादसों ने जल संसाधन विभाग की कार्यप्रणाली और मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisements