Vayam Bharat

ओडिशा के नक्सल प्रभावित गाँव में गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने दी दबिश, गांजा सप्लायर को किया गिरफ्तार

गौरेला : ओडिशा के जिला बौध के नक्सल प्रभावित ग्राम में गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने दबिश देकर गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सितंबर माह में गौरेला के पीपरखूंटी रोड पर 105किलो गांजा पकड़ा गया था जिसमें ये फरार चल रहा था. साइबर सेल की मदद से बैकवर्ड लिंक ट्रेस कर जीपीएम पुलिस सप्लायर तक पहुंची.

Advertisement

वर्ष 2024 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के 8 प्रकरणों में तस्करों और उनके सहयोगियों समेत कुल 26 आरोपियों को जहां गिरफ्तार करते हुए 5.5 क्विंटल गांजा किया जप्त, 06 कार और 02 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
विदित है कि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा रायपुर में एसपी, कलेक्टर्स की कांफ्रेंस ली गई थी.

जहां कड़े शब्दों में मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही करने और तस्करों के फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक ट्रेस करने पर बल दिया गया था. गौरेला पुलिस टीम को खोंगसरा पीपरखुंटी के रास्ते पर दो अलग अलग वाहनों में कुल 105 किलो गांजा बरामद हुआ था. जहां 03 आरोपी मौके पर से गिरफ्तार हुए थे तो वहीं 01 अन्य फरार आरोपी गोपाल पनिका को साइबर सेल द्वारा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.

पूछताछ और टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन करते हुए जीपीएम पुलिस को गांजा परिवहन के बैकवर्ड लिंक सप्लायर बौध जिला निवासी अजीत राणा का पता चला जो सक्रिय रूप से सोनपुर ओडिशा के इलाके में गांजा बेच रहा था. एसपी भावना गुप्ता के प्रयास से स्थानीय पुलिस की मदद से जिला बौध ओडिशा निवासी युवक अजीत राणा को जीपीएम साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने दबिश देकर ग्राम सिलेतपाड़ा जिला बौध से गिरफ्तार किया है.

Advertisements