गौरेला पेंड्रा मरवाही : यातायात नियमों का पालन कराने आज जिले के कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता स्वयं सड़क में उतरी जहां भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज में पहुंचकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइकर्स को सबक सिखाया साथ ही कॉलेज के छात्राओं को अभिव्यक्ति एप्प्स के बारे में जानकारी प्रदान की.
एसपी ने कॉलेज परिसर में अनावश्यक रूप से जमावड़ा करने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी साथ हीं कॉलेज में मनचले युवकों एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले युवकों पर कार्यवाही की.
जिसके बाद एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया. रैली में एसपी भावना गुप्ता ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाई और लोगों को भी हेलमेट पहन कर ही दोपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया.बाइक रैली डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज पेंड्रा से निकाली गई.
इस दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने की शपथ भी दिलाई गई. बाइक रैली के बाद स्थानीय दुर्गा चौक में बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई साथ ही हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई.
वही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की मौजूदगी में चालानी कार्यवाही के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालको में हड़कंप मच गया.पत्रकारों से चर्चा में एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज मे छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है.
साथ ही छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छापेमार कार्यवाही भी की गई. छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप समाधान हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई है.एसपी ने यह भी कहा कि सड़क हादसों में ज्यादातर मौतें हेड इंजरीस की वजह से होती है, अगर लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं तो सड़क हादसों मे इस तरह की मौतों से बचा सकता है.