गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने युवकों से 10 पाव गोवा 8 बियर एक मोटर साइकल जब्त की गई है. पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है.
दरअसल नए वर्ष के आगमन के कार्यक्रम में कानून व्यवस्था स्थिति सुनिश्चित रहे इस हेतु पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा सभी थाना प्रभारी को शराब पीकर वाहन चलाने एवं अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. इसी दौरान थाना गौरेला की टीम के द्वारा गौरेला ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. तो मोटरसाइकिल से दो युवा के आ रहे थे वाहन चेकिंग को देख मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें रोक कर चेक किया गया जो काले रंग के बैग व झोले में 10 पाव अंग्रेजी शराब व आठ बोतल बियर ले जाना पाया गया.
आरोपी केवची गांव के रहने वाले रितेश जैन और राजेश ठाकुर के खिलाफ विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.वहीं आगामी दिनों में भी गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस लगातार चेकिंग कर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएगी.