Vayam Bharat

गौरेला: मजदूरी के लिए 1 साल से भटक रहे मजदूर, रेस्ट हाउस निर्माण में ठेकेदार पर गंभीर आरोप, एसपी और कलेक्टर से की शिकायत

 

Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में निर्माणाधीन रेस्ट हाउस कोटमी के मजदूर लगभग 1 साल से अपने मजदूरी के लिए भटकने के लिए मजबूर हैं. मजदूरों ने इसकी शिकायत जिले एसपी और कलेक्टर से की है. दरअसल पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम कोटमी में रेस्टहाउस का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 36.69 लाख की लागत से कराया जा रहा है.

 

यहा ठेकेदार आशुतोष शर्मा और लेबर कंस्ट्रक्शन राजेश पुरी के द्वारा रेस्ट हाउस निर्माण के दौरान कई मजदूरों को लगाया लेकिन मजदूरों को उनकी मजदूरी नही दी गई. काम करने वाले 15 से अधिक मजदूर साल भर बाद भी अपने मजदूरी के लिए भटक रहे हैं. थक हार कर अब मजदूरों ने जिले के एसपी और कलेक्टर से इसकी शिकायत की है और उम्मीद लगाए हैं कि कही अब उनकी मजदूरी प्रशासन की मदद से मिल जाए.

मामले में महिला मजदूर रामकली ने बताया कि रेस्ट हाउस में ईट जोड़ने के दौरान 3 सप्ताह काम की हूं लेकिन मजदूरी ही नही दिया गया मजदूरी के लिए बार बार घुम सिंह ने बताया कि ठेकेदार आशुतोष शर्मा के द्वारा रेस्ट हाउस का काम कराया गया है.

साल भर से हम 15 से अधिक मजदूर अपने मजदूरी के लिए परेशान है. ठेकेदार से बात करने पर उसने चौकी और थाने में कार्यवाही होने के बाद पैसा मिलेगा बोल दिया है अब मामले में जिले के एसपी और कलेक्टर से शिकायत की गई है.

Advertisements