अमेठी : जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है.परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी के साथ गांव के ही सोनू कश्यप ने अश्लील हरकत की.जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सोनू कश्यप के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया, “आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.