अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके परिवार को हुरुन की 2024 इंडिया के रईसों की सूची में टॉप पायदान हासिल हुआ है, और 95 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ उनकी संपत्ति 11.61 लाख करोड़ रुपये का पार पहुंच गई है. हुरुन की इंडिया के रईसों की सूची के मुताबिक, देशभर में अरबपतियों की तादाद में कई गुणा वृद्धि हुई है. अब 334 भारतीय अरबपति हैं, जो 13 साल पहले सूची की शुरुआत के वक्त की अरबपतियों की संख्या से छह गुणा ज़्यादा हैं.
रईसों की इस सूची में रिलायन्स इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को दूसरा स्थान हासिल हुआ है, और उनकी कुल संपत्ति 10.14 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.
हुरुन इंडिया की सूची में इस साल 1,539 व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है. यह संख्या पिछली बार की तुलना में 220 अधिक है, और इस सूची में 272 एसे व्यक्ति हैं, जिनका नाम पहली बार सूची में दर्ज हुआ है. 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति के मालिकों की संख्या पहली बार 1,500 का आंकड़ा पार कर पाई है, और पिछले पांच साल के दौरान इसमें 86 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
हुरुन इंडिया के अनुसार, पिछले साल के दौरान भारत में हर पांच दिन में एक नया अरबपति बना है.
भारतीय फ़िल्म जगत के ‘बादशाह’ कहलाने वाले शाहरुख खान ने पहली बार हुरुन इंडिया की रईसों की सूची में जगह बनाई है, और उनकी कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये आंकी गई है. फ़िल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान के अलावा इस बार जूही चावला तथा उनकी परिवार, ऋतिक रोशन, करण जौहर तथा अमिताभ बच्चन भी हुरुन इंडिया की रईसों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
इस साल की सूची में 18 व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है. पिछले साल यह संख्या सिर्फ़ 12 थी, और एक दशक पहले सूची में सिर्फ़ दो शख्स थे, जिनकी संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये से अधिक थी.
हुरुन इंडिया की रईसों की सूची की कुल संपत्ति बढ़कर 159 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो सऊदी अरब और स्विटज़रलैण्ड की संयुक्त GDP से भी अधिक है, और भारत की GDP के आधे से ज़्यादा है.