Vayam Bharat

तेलंगाना में ‘यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी’ के लिए गौतम अदाणी ने 100 करोड़ का दिया डोनेशन, CM को सौंपा चेक

तेलंगाना सरकार जल्द ही यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है. ये यूनिवर्सिटी PPP मॉडल पर चलेगी. यहां स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को पूरा करने के लिए तैयार करने पर फोकस किया जाएगा. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना में मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation)आगे आया है. अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ का डोनेशन दिया है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने शुक्रवार को तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को 100 करोड़ का चेक सौंपा है.

Advertisement

गौतम अदाणी ने इस दौरान तेलंगाना में स्किल डेवलपमेंट और युवाओं के सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार की पहल को समर्थन और सहयोग देने का वादा किया है.

तेलंगाना विधानसभा ने गुरुवार को राज्य में यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी-तेलंगाना की स्थापना के लिए एक विधेयक पारित किया. उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी विधेयक पेश किया और सदन में इस पर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा, “महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजी पत्रिका ‘यंग इंडिया’ शुरू की थी. गांधी से प्रेरणा लेते हुए तेलंगाना सरकार ने यूनिवर्सिटी  का नाम ‘यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी’ रखा गया है. इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी PPP मॉडल पर चलाया जाएगा.”

इस यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्रीज के सहयोग से BFSI, फार्मा और बायोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खुदरा और ई-कॉमर्स जैसे कुछ क्षेत्रों में छात्रों को कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने आगे कहा कि स्किल यूनिवर्सिटी के लिए एक स्थायी परिसर यहां के पास मुचार्ला में 50 एकड़ से अधिक में बनाया जाएगा.

Advertisements