भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को भारी उछाल देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की नेटवर्थ सिर्फ 1 दिन में ही 1.20 अरब डॉलर या 10,000 करोड़ रुपये बढ़ गई. इससे गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 94.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इस साल अब तक गौतम अडानी की दौलत में 10.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वे इस समय दुनिया के 15वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
गौतम अडानी की नेटवर्थ में उछाल की वजह सोमवार को अडानी ग्रुप की अधिकतर कंपनियों के शेयरों में तेजी रहना है. सोमवार को BSE पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.90 फीसदी या 81.30 रुपये की बढ़त के साथ 2880.50 रुपये पर बंद हुआ था. अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.15 फीसदी या 39.95 रुपये की उछाल के साथ 1306.35 रुपये पर बंद हुआ था. अडानी एनर्जी का शेयर 0.33 फीसदी की बढ़त लेकर 991.45 रुपये पर बंद हुआ था. अडानी ग्रीन का शेयर 0.07 फीसदी बढ़कर 1715.05 रुपये पर बंद हुआ था. अंबुजा सीमेंट का शेयर 0.89 फीसदी बढ़कर 586.95 रुपये पर बंद हुआ. ACC लिमिटेड का शेयर 0.25 फीसदी बढ़कर 2366.30 रुपये पर बंद हुआ और NDTV का शेयर 1.17 फीसदी या 2.50 रुपये बढ़कर 216.35 रुपये पर बंद हुआ था.
भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी की नेटवर्थ में 1 ही दिन में 579 मिलियन डॉलर या 4835 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ गिरकर 107 अरब डॉलर रह गई है. इस साल अब तक अंबानी की नेटवर्थ में 10.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 0.35 फीसदी या 9.85 रुपये की गिरावट के साथ 2805.30 रुपये पर बंद हुआ था.