गौतम अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी की दी जानकारी, कहा- बहुत साधारण होगा समारोह

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी 7 फरवरी को होने जा रही है. खुद गौतम अडानी ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जीत की शादी बेहद साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी. इस शादी में परिवार के लोग शामिल होंगे.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को गौतम अदाणी महाकुंभ पहुंचे, साथ में उनकी पत्नी भी थीं. यहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की, यहीं पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बेटे जीत अदाणी की शादी की तारीख को लेकर जानकारी दी.

2023 में जीत अदाणी की हुई थी सगाई

बता दें, गौतम अडानी के बेटे जीत अदाणी गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन शाह से हो रही है. दोनों ने 12 मार्च 2023 को सगाई की थी और अपनी रिश्ते को प्राइवेट ही रखा था. अब रिपोर्ट आ रही है कि जीत की वेडिंग में मशहूर हॉलीबुड सिंग टेलर स्विफ्ट के परफॉर्म करने की खबर है.

क्या करते हैं जीत अदाणी?

गौतम अदाणी के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम करण अदाणी है और छोटे का नाम जीत अदाणी है. छोटे बेटे जीत अदाणी का जन्म 7 नवंबर 1997 को हुआ. जीत अदाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है. जीत साल 2019 में भारत वापस आए. जीत अदाणी और इनके बड़े भाई करण दोनों ने ही विदेश से अपनी अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. जीत भी अब अपने पिता और भाई के जैसे ही बिजनेस संभालने लगे हैं.

Jeet Adani साल 2019 से ही Adani Group के साथ जुड़ हुए हैं और पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं. ग्रुप CFO कार्यालय के तौर जीत अदाणी स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी को देखते हैं. इसके अलावा जीत अदाणी एयरपोर्ट बिजनेस के साथ-साथ अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रहे हैं.

Advertisements