Vayam Bharat

गौतम अदाणी का अभी रिटायरमेंट को लेकर कोई प्लान नहीं, इस कारण अदाणी एंटरप्राइजेज ने दी सफाई

कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 62 साल के गौतम अदाणी (Gautam Adani) अपने 213 अरब डॉलर के कारोबार को अगली पीढ़ी में ट्रांसफर करने के लिए तैयार हैं. गौतम अदाणी अपने बिजनेस को आगे की पीढ़ी को सौंपने के लिए प्‍लानिंग कर रहे हैं और जल्‍द ही बिजनेस को अपने बेटों और भतीजों में बांट देंगे. उसके बाद 70 साल की उम्र में रिटायर्ड हो जाएंगे. हालांकि अब Adani Group ने स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है.

Advertisement

सोमवार को ब्लूमबर्ग ने बताया कि 62 साल के अडानी 70 वर्ष की उम्र में कारोबार से हटने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कारोबार को चार उत्तराधिकारियों गौतम अदाणी के बेटे (Gautam Adani Son) करण और जीत अदाणी और उनके चचेरे भाई प्रणव और सागर अदाणी के बीच बांटा जाएगा. प्रणव अडानी, विनोद अडानी के बेटे हैं. जबकि सागर अदाणी, राजेश अदाणी के बेटे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन चारों को पारिवारिक ट्रस्ट के जरिए उत्तराधिकारी नामित किया गया है.

अब कंपनी ने अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की रिटायरमेंट योजना के बारे में भ्रम दूर किया है और कहा, उत्तराधिकारियों और पारिवारिक ट्रस्ट में समान लाभकारी हित के बारे में गलत जानकारी दी गई थी. अभी गौतम अदाणी का रिटायरमेंट को लेकर कोई प्‍लान नहीं है.

एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि ‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हाल ही में एक इंटरव्‍यू में गौतम अडानी ने बिजनेस की स्थिरता तय करने के लिए उत्तराधिकार नियोजन पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि उत्तराधिकार सिर्फ एक घटना नहीं है, बल्कि एक यात्रा है और व्यवस्थित होना चाहिए. अडानी ने कोई तारीख या समय नहीं बताया.’

कंपनी ने बयान में आगे कहा कि परिवारिक ट्रस्‍ट में उत्तराधिकारियों और समान लाभकारी हित को लेकर अदाणी के बयान को गलत तरीके से लिया गया. उन्‍होंने अपने बयान में सिर्फ दो बेटों और दो भतीजों की भागीदारी का जिक्र किया था. कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा, ‘हम यह भी कहना चाहेंगे कि शेयर की कीमतें पूरी तरह से बाजार द्वारा संचालित होती हैं और कंपनी के प्रबंधन का ना तो कोई नियंत्रण है और ना ही उन्हें कल शेयरों की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव के किसी विशेष कारण की जानकारी है.’

गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी वर्तमान में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इंटरव्यू में अदाणी ने ब्लूमबर्ग को बताया कि उनके चार उत्तराधिकारी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि वे सभी विकास की इच्‍छा रखते हैं. उन्हें विरासत बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा.

Advertisements