अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी का आज जन्मदिन (Gautam Adani Birthday) है और वह 62 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन वाले दिन आयोजित सालाना आम बैठक (Adani AGM 2024) में बोलते हुए उन्होंने अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) को आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधा. गौतम अडानी ने कहा कि हिंडनबर्ग को सिर्फ हमें बदनाम करने के लिए बनाया गया था.
Adani Group की 32वीं AGM में चेयरमैन गौतम अडानी ने सोमवार को हिंडनबर्ग के बारे में खुलकर बात की और कहा कि यह सब हमें बदनाम करने के रचा गया षड़यंत्र था और Hindenburg को इसी काम के लिए बनाया गया था. हालांकि, अडानी ग्रुप न केवल इससे बच गया, बल्कि और भी ज्यादा मजबूत होकर सामने आया है. गौतम अडानी ने आगे कहा कि ये इस बात का पुख्ता सबूत है कि कोई भी बाधा अडानी ग्रुप को कमजोर नहीं कर सकती है.
#WATCH | Adani Group Chairman Gautam Adani addresses shareholders during the annual general meeting of Adani Enterprises Ltd
He says, "We were faced with baseless accusations
made by a foreign short seller that questioned our decades of hard work. In the face of an unprecedented… pic.twitter.com/2Pj4hNxdgN— ANI (@ANI) June 24, 2024
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने हिंडनबर्ग की घटना को अडानी ग्रुप पर एक दोतरफा हमला करार दिया. जिसके तहत हमारी वित्तीय हालात पर एक अस्पष्ट आलोचना की गई थी, जिसका कोई सुबूत नहीं मिला. अरबपति कारोबारी ने आगे कहा कि हमारा ग्रुप पारदर्शी तरीके से अपना काम कर रहा है और तमाम रेटिंग एजेंसियों ने भी इस पर अपनी मुहर लगाई है. हिंडनबर्ग के असर ग्रुप की ज्यादातर कंपनियां बाहर आ चुकी हैं और फिर से रिकॉर्ड बिजनेस कर रही हैं.