गौतम अदाणी ने कानपुर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का किया दौरा, बोले- आत्मनिर्भर भारत हमारा उद्देश्य

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को कानपुर के अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का दौरा किया. उन्होंने इस विजिट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में गौतम अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की विभिन्न इकाइयों में जाते और अधिकारियों से उसकी विस्तृत जानकारी लेते दिख रहे हैं. उन्होंने इस दौरान हथियार लेकर निशाना भी साधा.

Advertisement

गौतम अदाणी हाथों में पिस्टल लेकर उसे परखते भी नजर आए. इसके बाद उन्होंने एयरोस्पेस परिसर में ही बड़े कैलिबर वाले गोला-बारूद कॉम्पलेक्स (Large Caliber Ammunition Complex) का शिलान्यास भी किया.

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए गौतम अदाणी ने लिखा, “अभी-अभी कानपुर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का दौरा किया. अदाणी टीम द्वारा रक्षा में भारत की आत्मनिर्भरता के लिए अविश्वसनीय खोज और दृढ़ प्रतिबद्धता को देखकर प्रेरित हुआ. आत्मनिर्भर भारत की ओर सर्वश्रेष्ठ कदम! हमारा उद्देश्य एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद के लिए क्षमताओं को आगे बढ़ाना है!”

गौरतलब है कि कानपुर में स्थित अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी एकीकृत गोला-बारूद विनिर्माण सुविधाओं वाला परिसर है. कानपुर नोड में 250 एकड़ में बने इस डिफेंस कारिडोर में पहले गोलियां, फिर गोला-बारूद और तोप समेत आधुनिक अस्त्र-शस्त्र, अलग-अलग चरणों में बनाने का काम होगा.

Advertisements