Vayam Bharat

गौतम अदाणी की IPL में होगी एंट्री! देगें मुकेश अंबानी को टक्कर, खरीद सकते हैं ये टीम

दुनिया की सबसे पॉपुलर और कमाई करने वाली स्पोर्ट्स लीग में से एक ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) में जल्द ही उद्योगपति गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप की एंट्री हो सकती है. IPL की एक टीम में उनका ग्रुप हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत कर रहा है. अगर ऐसा होता है, तो एक बार फिर अंबानी-अदाणी कारोबार के एक ही मैदान में होंगे.

Advertisement

IPL में बड़े-बड़े कारोबारी और रईस लोग टीम फ्रेंचाइजी के ओनर हैं. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियंस शुरुआत से मैदान में हैं और 2023 में इसने 359 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया है. ये IPL की सबसे सफल और सबसे ज्यादा टूर्नामेंट ट्रॉफी जीतने वाली टीम्स में से एक है.

उद्योगपति गौतम अदाणी IPL टीम गुजरात टाइटन्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद सकते हैं. प्राइवेट इक्विटी फर्म CVC कैपिटल पार्टनर्स गुजरात टाइटन्स में हिससेदारी बेचने को लेकर अडानी ग्रुप के साथ बातचीत के दौर में है. एक खबर के मुताबिक वेंचर कैपिटलिस्ट कंपनी इसी के साथ टोरेंट ग्रुप के साथ भी चर्चा कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक CVC कैपिटल IPL की इस टीम में अब माइनॉरिटी स्टेक होल्डर बने रहना चाहती है. इसलिए वह अपने मेजॉरिटी स्टेक को बेच रही है. BCCI के नियमानुसार कोई भी नई टीम एक निश्चित अवधि तक अपनी हिस्सेदारी किसी दूसरे को नहीं बेच सकती है. ये लॉक-इन पीरियड फरवरी 2025 में खत्म हो रहा है.

इसलिए CVC कैपिटल अब टीम में हिस्सेदारी बेचने को उन्मुख है. हालांकि इस बारे में CVC कैपिटल, अदाणी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. वैसे गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी के कारोबारों के बीच टकराव की ये पहली स्थिति नहीं है. इससे पहले भी दोनों ग्रुप के बीच सोलर, डेटा सेंटर और 5जी स्पेक्ट्रम की खरीदारी को लेकर टकराव देखा गया.

वैसे ये पहला मौका नहीं होगा, जब अदाणी ग्रुप किसी स्पोर्ट फ्रेंचाइजी या क्रिकेट के गेम में निवेश करेगा. इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में भी अदाणी ग्रुप का निवेश है. WPL में कंपनी ने 1,289 करोड़ रुपए देकर अहमदाबाद की टीम का टाइटल अपने नाम कर लिया था.

Advertisements