गौतम अदाणी के भतीजे प्रणव अदाणी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, SEBI ने भेजा नोटिस

भारत के बाजार नियामक ने अदाणी समूह की कई कंपनियों के निदेशक और अरबपति संस्थापक गौतम अदाणी के भतीजे प्रणव अदाणी पर शेयर भाव पर असर डालने वाली जानकारी साझा करने और भेदिया कारोबार से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. एक सूत्र के अनुसार प्रणव अदाणी को पिछले साल भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस भेजा था. इसमें आरोप लगाया गया था कि प्रणव अदाणी ने 2021 में सॉफ्टबैंक सम​​र्थित एसबी एनर्जी होल्डिंग्स के अधिग्रहण का सौदा सामने आने से पहले ही अपने रिश्तेदार को उसकी जानकारी दे दी थी. इसकी पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी.

Advertisement

रॉयटर्स द्वारा भेजे ई-मेल के जवाब में प्रणव अदाणी ने कहा कि वे आरोपों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना, मामले को समाप्त करने के लिए आरोपों का निपटारा चाह रहे थे और उन्होंने किसी भी प्रतिभूति कानून का उल्लंघन नहीं किया है.

मामले की सीधी जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि निपटान शर्तों पर बातचीत हुई है. लेकिन उन्होंने मामला गोपनीय होने के कारण अपना नाम बताने से मना कर दिया. यह जांच अदाणी समूह के लिए एक नई चुनौती है. पिछले साल अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अदाणी और अदाणी ग्रीन के दो अधिकारियों पर भारतीय बिजली आपूर्ति अनुबंध हासिल करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत देने और अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था. समूह ने आरोपों से इनकार किया और उन्हें ‘निराधार’ बताया.

सेबी के दस्तावेज में कहा गया है कि प्रणव अदाणी ने अपने बहनोई कुणाल शाह से ‘एसबी एनर्जी के अधिग्रहण से संबंधित यूपीएसआई (अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील जानकारी) साझा की और 2021 में इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों से संबंधित मानकों का उल्लंघन किया. सेबी के दस्तावेज में कहा गया है कि जांच में कॉल रिकॉर्ड और ट्रेडिंग पैटर्न की समीक्षा की गई थी.

दस्तावेज में कहा गया कि जानकारी साझा होने के बाद कुणाल शाह और उनके भाई नृपाल शाह ने अदाणी ग्रीन के शेयरों में कारोबार किया और 90 लाख रुपये (108,000 डॉलर) का ‘अवैध लाभ’ कमाया.

शाह बंधुओं ने अपनी कानूनी फर्म की ओर से भेजे गए एक बयान में कहा कि ये सौदे किसी अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचना की जानकारी में या किसी दुर्भावनापूर्ण इरादे से नहीं किए गए थे. बयान में कहा गया, ‘संबंधित जानकारी पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध थी.’

Advertisements