गौतम अडानी की बिजली सप्लाई में एंट्री कई साल पहले हो गई थी. मुंबई में अडानी इलेक्ट्रिसिटी लोगों को बिजली मुहैया कराती है. अगर आप भी मुंबई के निवासी हैं और बिजली का बिल भरने के लिए किसी ऐप की खोज कर रहे हैं तो हम एक नई ऐप के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. इस ऐप का नाम- Adani Electricity है.
Adani Electricity App को आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप का यूज करने के लिए आपके पास अडानी इलेक्ट्रिसिटी का कनेक्शन होना चाहिए. सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपके पास मीटर नंबर और रजिस्टर नंबर होना चाहिए. मोबाइल पर OTP आएगा और इसके बाद आप आसानी ऐप का इस्तेमाल बिजली बिल का भुगतान करने से लेकर शिकायत दर्ज करने तक के लिए कर सकते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस ऐप को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. मुंबई में अडानी ग्रुप के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की जाती है तो यहां के लोग आसानी से इस ऐप की मदद से बिल का भुगतान कर सकते हैं. साथ ही इसी ऐप की मदद से बिजली से संबंधित शिकायत भी की जा सकती है. यही ऐप क्विक बिल पे करने का ऑप्शन भी देती है. इसकी मदद से आप रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.
अडानी इलेक्ट्रिसिटी ऐप की मदद से ही आप नए मीटर के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. ऐप में जाने के बाद आपको नए मीटर के लिए अप्लाई करने का भी विकल्प दिया जाता है. आपको यहां जाकर अप्लाई नए कनेक्शन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा. लेकिन इससे पहले आपको लॉगइन करना होगा और सामने एक फॉर्म आएगा, जिसे काफी ध्यान से भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद आपका प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा और आपको समय-समय पर इससे संबंधित अपडेट भी मिलता रहेगा.