Vayam Bharat

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने किया आधिकारिक ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है. वो भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान BCCI के सचिव जय शाह ने किया है.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म गया है. द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था. हालांकि, उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, मगर BCCI ने बढ़ा दिया था.

42 साल के गंभीर श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से कार्यभार संभालेंगे, जहां टीम इंडिया 27 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले 3 एकदिवसीय और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है.

द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने की खबरों के साथ-साथ पहले ही गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की भी खबरें चल रही थीं. अब जय शाह ने इस बात पर मुहर लगा दी है. फिलहाल, भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर है. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां गंभीर अपनी कमान संभालेंगे.

गंभीर IPL 2024 से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर बने थे. इसके बाद उन्होंने अपनी मेंटरशिप में KKR टीम को चैम्पियन भी बनाया. गंभीर हेड कोच पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले ही उम्मीदवार थे. उन्होंने कोच पद के लिए इंटरव्यू से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल हैं.

Advertisements