भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है. वो भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान BCCI के सचिव जय शाह ने किया है.
बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म गया है. द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था. हालांकि, उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, मगर BCCI ने बढ़ा दिया था.
🚨 NEWS 🚨
Mr Gautam Gambhir appointed as Head Coach – Team India (Senior Men).
Mr Gambhir will take charge from the upcoming away series against Sri Lanka where Team India are set to play 3 ODIs & 3 T20Is starting July 27, 2024.
All The Details 🔽 #TeamIndia | @GautamGambhir
— BCCI (@BCCI) July 9, 2024
42 साल के गंभीर श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से कार्यभार संभालेंगे, जहां टीम इंडिया 27 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले 3 एकदिवसीय और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है.
द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने की खबरों के साथ-साथ पहले ही गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की भी खबरें चल रही थीं. अब जय शाह ने इस बात पर मुहर लगा दी है. फिलहाल, भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर है. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां गंभीर अपनी कमान संभालेंगे.
India is my identity and serving my country has been the greatest privilege of my life. I’m honoured to be back, albeit wearing a different hat. But my goal is the same as it has always been, to make every Indian proud. The men in blue shoulder the dreams of 1.4 billion Indians… pic.twitter.com/N5YyyrhXAI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024
गंभीर IPL 2024 से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर बने थे. इसके बाद उन्होंने अपनी मेंटरशिप में KKR टीम को चैम्पियन भी बनाया. गंभीर हेड कोच पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले ही उम्मीदवार थे. उन्होंने कोच पद के लिए इंटरव्यू से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल हैं.