IND vs ENG 5th Test: गौतम गंभीर ओवल के क्यूरेटर से भिड़े, पांचवें टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर हुई तनातनी, VIDEO

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल क्रिकेट ग्राउंड के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बुधवार को जबरदस्त बहस देखने को मिली. यह वाकया अंतिम टेस्ट मैच से ठीक पहले हुआ, जो गुरुवार (31 जुलाई) से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. पीटीआई के मुताबिक, गंभीर पिच की प्रकृति को लेकर नाराज दिखे और उन्होंने मैदान पर पहुंचकर सीधे क्यूरेटर से बातचीत की. दोनों के बीच पिच की स्थिति और व्यवहार को लेकर असहमति देखी गई.

ध्यान रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में ड्रॉ रहा था. फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और भारत के पास इस अंतिम मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह की अनिश्चितता या पिच से जुड़ी हैरानी नहीं चाहता. अब अब सबकी नजरें ओवल टेस्ट पर हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि पिच बल्लेबाजों का साथ देती है या गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती है.

गंभीर-क्यूरेटर के बीच क्या बहस हुई?
सूत्रों के मुताबिक, गौतम गंभीर और लंदन के ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस (Lee Fortis) के बीच तीखी बहस हुई, जहां भारत अपना पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाला है. गंभीर को यह कहते हुए सुना गया- ‘आप यहां सिर्फ ग्राउंड्स मैन हैं.’ यह बहस नेट्स में हुई, जब खिलाड़ी अपने रन-अप एरिया पर निशान लगा रहे थे. बाद में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक आए और क्यूरेटर को अपने साथ ले गए और उनसे बात की, जबकि गंभीर अभी भी दूर से क्यूरेटर से बहस कर रहे थे.

ओवल टेस्ट के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर

पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.

Advertisements
Advertisement