IND vs ENG: ‘बस बातें करते हैं, क्रिकेट की समझ नहीं…’, कप्तान शुभमन गिल के आलोचकों पर बरसे गौतम गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल का जोरदार तरीके से बचाव किया है. गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान के आलोचकों को खरी-खोटी सुनाई, जो गिल की कप्तानी और मानसिक मजबूती पर सवाल उठा रहे थे. शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में यादगार शतक जड़ा. उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाए. गिल के बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी शतक बनाए, जिसके कारण वो मैच ड्रॉ पर छूटा.

Advertisement

गौतम गंभीर ने मैच समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सबसे पहले तो शुभमन गिल की प्रतिभा पर कोई शक नहीं होना चाहिए. जिनको शक है, वो बस बातें करतें है, उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है. कुछ खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में जमने में वक्त लगता है. ड्रेसिंग रूम में किसी को भी गिल के प्रदर्शन पर हैरानी नहीं है.’

गंभीर कहते हैं, ‘अगर वो शतक नहीं भी मारते, तो भी हम उन्हें सपोर्ट करते. जो क्रिकेट को वाकई समझते हैं, उन्हें उनकी काबिलियत पहले से पता है. अब वो सिर्फ उसे साबित कर रहे हैं.’ गौतम गंभीर ने एक बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल की तारीफ की. गंभीर ने कहा कि वो क्रीज पर एक कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं.

उनमें कप्तानी का बोझ नहीं दिखता: गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा, ‘जब शुभमन गिल बैटिंग करने उतरते हैं, तो उनमें कप्तानी का कोई बोझ नजर नहीं आता. वह एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरते हैं, कप्तान के रूप में नहीं.’ शुभमन गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज में चाक शतक जड़ चुके हैं. वो इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज हैं.

शुभमन गिल की क्यों हुई आलोचना?
इंग्लैंड ने जब मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में 311 रन की बढ़त ली, तो शुभमन गिल के कुछ फैसलों की आलोचना हुई. शुभमन ने मोहम्मद सिराज की बजाय डेब्यूटेंट अंशुल कम्बोज से नई गेंद थमाई. वॉशिंगटन सुंदर को 68वें ओवर के बाद गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया, तब तक इंग्लैंड का टॉप बल्ले से कमाल दिखा चुका था.

भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ होने के चलते मेजबान इंग्लैंड अब भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला यदि भारतीय टीम जीतेगी, तभी सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटेगा. नहीं तो इंग्लिश टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

Advertisements