ऑपरेशन सिंदूर पर गौतम गंभीर बोले- जय हिंद… सुरेश रैना, वरुण चक्रवर्ती समेत इन क्रिकेटर्स ने एयरस्ट्राइक पर क्या कहा?

Indian Cricketers Reaction on Operation Sindoor: भारत की तीनों सेनाओं ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है. भारतीय सेना ने 7 मई की आधी रात को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर एक साथ कई हमले किए. इन हमलों में 90 आतंकवादी मारे गए. यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

Advertisement

सेना की इस कार्रवाई के बाद देश के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सेना को सलाम किया और ‘जय हिंद’ का नारा लगाया. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना ने सेना की तारीफ की.

इसके अलावा टीम इंड‍िया और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक तस्वीर शेयर की, जिसे सेना ने जारी किया था.

ध्यान रहे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है. भारत ने इस कार्रवाई को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ कहा है.

भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था.” वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को ‘कायराना’ कहा.

Advertisements