गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को हराने के बाद इरफान पठान पर साधा निशाना, पढ़ा दिया ईमानदारी का पाठ

गौतम गंभीर भला चुप रहने वालों में कहां हैं? वो तो बस मौके की ताक में रहते हैं. मौका मिलते ही अपनी बात रखने में माहिर हैं टीम इंडिया के हेड कोच. ठीक वैसे ही जैसे दुबई में पाकिस्तान को हराने के बाद रखी. टीम इंडिया की जीत के बाद गौतम गंभीर को कुछ पल के लिए एशिया कप के ब्रॉडकास्ट चैनल सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बुलाया गया, जहां उनसे टीम के परफॉर्मेन्स को लेकर चर्चा हुई. गौतम गंभीर ने उसी चर्चा के दौरान स्टूडियो में बैठे शो के गेस्ट इरफान पठान पर निशाना साध दिया.

गौतम गंभीर ने इरफान पठान पर साधा निशाना

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इरफान पठान को ईमानदारी का ज्ञान दिया है. उन्होंने उनसे ईमानदार बने रहने के लिए कहा. गौतम गंभीर ने कहा कि किसी भी फील्ड में ईमानदारी बहुत जरूरी है. ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हों, तो काम आसान हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी सिर्फ ड्रेसिंग रूम में ही नहीं, अगर भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है तो हर जगह चाहिए, फिर चाहे वो कमेंट्री बॉक्स हो, चाहे वो स्टूडियो हो.

गौतम गंभीर ने अपनी बात को और आसान भाषा में समझाने के लिए कहा कि आप सिर्फ ऑरेंज से ही ऑरेंज की तुलना कर सकते हैं. एप्पल और ऑरेंज को नहीं करेंगे. गंभीर के मुताबिक कमेंट्री करना और वहां अपनी बातें रखना बड़ा आसान है. लेकिन हमें ये भी समझना होगा कि टीम इस वक्त ट्रांजिशन फेज में है. आपको वो ट्रांजिशन देखना चाहिए. गंभीर के मुताबिक ऐसे हाल में टीम को बैक करना ज्यादा जरूरी है, जो कि सपोर्ट स्टाफ अच्छे से कर रहा है.

गंभीर ने खास तौर पर इरफान का नाम लेकर कही ये बात

बेशक इस पूरे मसले पर गौतम गंभीर ने इरफान पठान का नाम नहीं लिया, लेकिन कैमरे से जाते-जाते जो कहा, उससे ये साफ हो गया कि ये सब इरफान पठान के लिए ही था. उन्होंने इरफान पठान का नाम लेकर उन्हें खास तौर पर शुक्रिया कहा और साथ में उनसे ईमानदार बने रहने की अपील भी की. गंभीर के ऐसा कहने के पीछे की वजह इरफान के आहत करने वाले वो बयान भी हो सकते हैं, जो उन्होंने गाहे-बेगाहे कमेंट्री बॉक्स या स्टूडियो में बैठकर टीम इंडिया को लेकर दिए हों.

Advertisements
Advertisement