नशीला इंजेक्शन दिया, फिर इनोवा में गाय को लाद लिया… सिकंदराबाद में ऐसे हुई अनोखी चोरी

हैदराबाद के सिकंदराबाद क्षेत्र से एक गाय चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मूंडा मार्केट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बंदी मेट क्षेत्र में कुछ आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से गायों की चोरी कर रहे हैं. गायों की चोरी की घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. वहीं ये भी आशंका जताई जा रही है कि यह संगठित अपराध हो सकता है.

जानकारी के अनुसार, चोरों ने सुनियोजित तरीके से गायों की चोरी को अंजाम दिया. आरोपी पहले गायों के बाड़े के पास पहुंचे फिर उन्हें नशीला इंजेक्शन लगाया, जिससे गायें न तो हिल सकीं और न ही कोई किसी तरह की ऐसी हरकत कर सकीं जिससे उन्हें ले जाने में कोई दिक्कत हो. इसके बाद जैसे ही गायों को हल्का सा नशा हुआ तो चोर गायों को एक इनोवा कार के पीछे वाले हिस्से में लादकर फरार हो गए. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस जांच के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में काम करेगी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है. हम गाड़ी के नंबर और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डेयरी मालिक ने दर्ज कराई शिकायत

हालांकि ये पहली घटना नहीं थी, शुक्रवार को इसी तरह की एक और चोरी की घटना सामने आई. एक डेयरी मालिक पांच गायों के गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पीड़ित अदला साईकुमार यादव ने कहा कि उनकी पांच गायें 11 मार्च को गायब हो गई थीं. मैंने आसपास के इलाकों में उन्हें ढूढंने की कीशिश की, लेकिन गायें नहीं मिलीं, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में एक इनोवा कार दिखाई दे रही है, जो रात में मेरे घर के पास खड़ी थी.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह का काम लग रहा है. यह गिरोह गायों की चोरी के लिए नशीली दवाओं और वाहनों का उपयोग कर रहा है. हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और कोई संदिग्ध गाड़ी या व्यक्ति दिखे तो सूचना देने की अपील की है. इस तरह की घटना से लोगों में दहशत फैल गई है

Advertisements