सोशल मीडिया पर फॉलो करने का लालच, बच्चों को दिए चिल्ड्रन बैंक के नोट, बाद में असली वापस लिए…

 सोशल मीडिया अकाउंट फालो करने के लिए एक युवक ने 12 वर्षीय बालक को रुपयों का लालच दिया। अकाउंट फाॅलो करने पर युवक ने बालक को 2500 रुपये के 500 के नोट चिल्ड्रन बैंक के नोट थमा दिए। उस समय बालक समझ नहीं पाया कि ये चिल्ड्रन बैंक के नोट है। अगले दिन युवक आया और कहा कि अकाउंट फोला नहीं किया अब मुझे रुपये वापस चाहिए।

Advertisement

रुपये की मांग कर युवक बालक को धमकाने लगा।इस पर बालक डर गया और घर से चार हजार रुपये के असली नोट चुराकर उसमें से 2500 रुपये युवक को दे दिए। जब घर पर पता चला कि घर से चार हजार रुपये गायब है तो परिवार वालों ने बालक से पूछा। इस पर बालक ने पूरी बात बताई।

इसके बाद परिवार वाले युवक को समझाने गए तो युवक ने उन्हें भी डराने की कोशिश की। इस पर परिवार शिकायत लेकर थाने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपित युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज कर उसपर कार्रवाई की।

पीड़ित परिवार ने बताया कि दो दिन पहले रघुनाथपुरम कॉलोनी के पास तुलसी स्टेट में रहने वाला सोनू नाम का युवक हमारे बालक से मिला था। उसने बालक को सोशल मीडिया अकाउंट फालो करने के लिए रुपये का लालच दिया और नकली नोट थमा दिए। बाद में असली नोट वापस मांगे उसे समझाने गए तो हमं धमकाने लगा।

Advertisements