Vayam Bharat

बुआ को लिफ्ट दिया, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और नशे की हालत में रचा ली शादी, युवक की दरिंदगी की कहानी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपने रिश्ते की बुआ को अगवा किया, उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाया और शादी रचा ली. वहीं जब पीड़िता ने हनीमून पर जाने से मना कर दिया तो आरोपी शादी की तस्वीरें वायरल कर दी है. इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. यह वारदात करीब ढाई महीने पहले ग्वालियर जिले के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी उसकी भाभी की रिश्तेदारी में है और इस रिश्ते से वह आरोपी की बुआ है. पीड़िता के मुताबिक करीब ढाई महीने पहले यानी 21 मई को वह बाजार से घर लौट रही थे. रास्ते में उसे आरोपी मिला. वह कार में था और उसने लिफ्ट देने को कहा. चूंकि वह रिश्तेदार था, इसलिए उसने भी भरोसा कर लिया और उसकी कार में बैठ गई. पीड़िता के मुताबिक बीच रास्ते में आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक्स ऑफर किया और वह कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही बेहोश हो गई.

भाई की हत्या की धमकी देकर रचाई शादी

जब उसे होश आया तो अपने गांव से 45 किलोमीटर दूर ग्वालियर शहर में थी. यहां उसे दुल्हन के जोड़े में एक विवाह मंडप में बैठाया गया था. यहां दूल्हे के रूप में आरोपी था और पास में ही उसके सभी रिश्तेदार थे. इस शादी की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी हो रही थी. पीड़िता ने इस शादी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके छोटे भाई की हत्या की धमकी दी. मजबूरी में वह चुप रह गई और शादी की औपचारिकता पूरी होने के बाद अपने घर आ गई.

हनीमून पर नहीं गई तो सोशल मीडिया में डाली तस्वीरें

इस बीच आरोपी लगातार उसे हनीमून पर चलने के लिए दबाव बनाता रहा. वहीं जब उसने साफ तौर पर इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिए. इसकी जानकारी होने के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दी है. पीड़िता ने दर्ज मुकदमे में मुख्य आरोपी के साथ ही शादी के वक्त मंडप में मौजूद सभी लोगों को आरोपी बनाया है. डबरा सिटी थाना पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisements