गया: पीएम मोदी के दौरे के बीच सड़क पर किन्नरों और पुलिस में भिड़ंत, हंगामे से जाम

गया : शुक्रवार को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित था.उनके आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. जगह-जगह भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुटे थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अचानक बवाल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, 6 किन्नर एक ऑटो में बैठकर कहीं जा रहे थे. तभी सड़क पर किसी नेता का काफिला निकालने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया. इस दौरान किन्नरों का ऑटो भी रोक दिया गया. जब किन्नरों ने विरोध जताया तो पुलिसकर्मी उन्हें आगे जाने से रोकते रहे. इससे नाराज होकर किन्नर पैदल ही आगे बढ़ने लगे.आगे बढ़ते-बढ़ते किन्नरों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई. किन्नरों ने पुलिसकर्मियों पर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. बात बढ़ी तो एक जवान ने लाठी चला दी. इससे किन्नरों का आक्रोश और भड़क गया। एक किन्नर ने सड़क से बड़ी ईंट उठाकर लाठी चलाने वाले जवान पर हमला करने की कोशिश की. अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी घबरा गया और वहां अफरा-तफरी मच गई.

स्थिति को बिगड़ता देख अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह मामला शांत कराया. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई. लोग वहां रुककर तमाशा देखने लगे। विवाद के बीच एक किन्नर जोर से चिल्लाई – “आखिर पुलिस हमें ही क्यों मारती है?”गौरतलब है कि इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोधगया एएमयू परिसर में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे.उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. पीएम के कार्यक्रम स्थल पर तो सुरक्षा चाक-चौबंद थी, लेकिन शहर के बीचोंबीच किन्नरों और पुलिस के बीच हुआ हंगामा सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता नजर आया.

Advertisements
Advertisement