यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई है. ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी. आग लगने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. इसके चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. आग लगने की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया
हादसे के बाद कुछ ऐसा दिखा मंजर
आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 250 कैंप जलकर राख हो गए हैं. जिस जगह पर आग लगी वहां दूर तक जला हुआ सामान, राख, जले हुए गमछे-लोटे दिखाई दे रहे हैं.
ट्रेन से कैप्चर किया गया हादसे का वीडिय
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट है. ये आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच में लगी थी. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अभी भी तैनात हैं, वह बारीकी से जांच रहे हैं और ये देख रहे है ंकि वहां कोई ज्वलनशील पदार्थ तो नहीं है. जिससे दोबारा आग न भड़क जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फायरफाइटर्स और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 15 मिनट के भीतर फायरफाइटर्स की टीम पहुंच गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है और अधिकारी क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं.
दो-तीन सिलेंडर विस्फोट हुए’
यूपी के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने कहा कि महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से भीषण आग लगी है. वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर विस्फोट हुए हैं. इससे शिविरों में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ है. मामले की जांच की जाएगी.