Vayam Bharat

कमरे में चलने का इशारा, व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज, घर तक पीछा… छात्रा को छेड़ने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार 

वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी के हिंदी विभाग के प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. प्रोफेसर के खिलाफ एक छात्रा को परेशान करने और उसका घर तक पीछा करके छेड़ने का आरोप लगाया गया है. इस लड़की की सहेली को भी यह प्रोफेसर बार-बार परेशान कर रहा था. जिसके बाद यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

अलग कमरे में मिलने का बनाता दबाव

वडोदरा की विश्व विख्यात एमएस यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी के प्रोफेसर मोहम्मद अज़हरभाई ढेरीवाला के खिलाफ शहर के सयाजीगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है. प्रोफेसर एक छात्रा को परेशान कर रहा था. छात्रा को मोबाइल पर गंदे मैसेज करता और बार-बार उसको अलग कमरे में ले जाने के इशारे कर रहा था. जब छात्रा ने यह बात अपनी सहेली को बताई तो सहेली को भी वह परेशान करने लगा और उसको अपनी सहेली को मिलाने के लिए फोन कर दबाव डालने लगा.

सस्पेंड होने के बाद भी नहीं माना

इतना ही नहीं प्रोफेसर छात्रा का घर तक पीछा भी करता था. प्रोफसर ने छात्रा को धमकी भी दी थी कि अगर उसने प्रोफेसर की बात नहीं मानी तो एग्जाम में उसके मार्क्स कट कर देगा. इस मामले में छात्रा ने विश्वविद्यालय में शिकायत की. इसके बाद प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी वह फोन करके छात्रा को परेशान करने लगा, जिसके बाद छात्रा ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.

इस मामले में सयाजीगंज पुलिस ने केस दर्ज कर प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है. प्रोफेसर और छात्रा के बीच व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बातचीत होती थी. पुलिस ने उस मैसेज को भी रिकवर करने का काम शुरू कर दिया है और प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements