Left Banner
Right Banner

‘खून से लिखवा लो, अगले CM होंगे…’, कांग्रेस के दो नेताओं की बड़ी भविष्यवाणी, तारीख भी बताई..

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कांग्रेस के दो सीनियर नेताओं ने डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया है. रविवार (2 मार्च, 2025) को वीरप्पा मोइली और बसवराजू शिवगंगा ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का समर्थन किया और उन्हें सीएम बनाने पर जोर दिया.

उडुपी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए वीरप्पा मोइली ने कहा, “मैं ही हूं, जिसने डीके शिवकुमार को पहली बार विधायक का टिकट दिलाया था. आज वो कर्नाटक में एक सफल नेता बन गए हैं. हम सभी चाहते हैं कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री बनें. शिवकुमार ने मजबूत नेतृत्व किया और पार्टी को मजबूत करने को प्राथमिकता दी. भले ही कुछ लोग व्यक्तिगत कारणों से उनकी आलोचना करते हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं बदलने वाला.”

‘सीएम बनना उन्होंने कमाया है’

मोइली बोले, “मुख्यमंत्री बनना कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे उन्हें दिया जाना चाहिए. उन्होंने इसे खुद कमाया है. शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना पहले से तय था. कोई भी उन्हें मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता. इतिहास पहले ही लिखा जा चुका है. आज नहीं तो कल, लेकिन ये होगा जरूर, सिर्फ समय की बात है.”

खून से लिखने की कर दी बात

इन अटकलों के बीच कांग्रेस विधायक बसवराजू शिवगंगा ने भी जोर देते हुए कहा, “डीके शिवकुमार का मुख्यमंत्री पद पर आसीन होना तय है और ये दिसंबर 2025 में होगा. दावणगेरे में मीडिया से बात करते हुए शिवगंगा ने कहा, “इसकी कोई समय सीमा नहीं हैं. इसे लिख कर रख लें… आप कहें को मैं इसे खून से लिख कर दे दूंगा. शिवकुमार दिसंबर में सीएम बनेंगे और कार्यभार संभालेंगे.”

साढ़े सात सालों तक होंगे सीएम

भविष्यवाणी करते हुए शिवगंगा ने कहा कि शिवकुमार कम से कम साढ़े सात सालों तक सीएम रहेंगे. उन्होंने 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. शिवगंगा ने दावा करते हुए कहा, “अगर डीके शिवकुमार दिसंबर में कार्यभार संभालते हैं तो वह प्रशासन चलाएंगे, इसमें उसके अगले पांच सालों का कार्यकाल भी शामिल होगा. इसलिए वह साढ़े सात सालों तक सीएम रहेंगे.”

‘उनकी चुप्पी को कमजोरी न समझना’

शिवगंगा ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीटों की संख्या बढ़ाने में शिवकुमार की भूमिका के बारे में बताया और कहा, “शिवकुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पार्टी को संगठित किया है, अपना बहुत कुछ निवेश किया, त्याग किया. उनकी चुप्पी या संयम को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए. आलाकमान को सब कुछ पता है और मुझे सौ फीसदी यकीन है कि वह दिसंबर तक सीएम बन जाएंगे.”

Advertisements
Advertisement