गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना इंदिरापुरम के अंहिसा खंड-2 के अरिहंत हार्मनी सोसाइटी की है. आग इतनी भीषण थी कि धुएं के काले गुबार आसमान में उड़ते हुए दिखाए दिए. आग की लपटें दूर-दूर तक जा रही थीं. आग शनिवार दोपहर 3 बजे लगी है. हादसे की जानकारी होते ही सोसाइटी के सभी लोग अपने-अपने फ्लैटों से निकल कर बाहर आ गए.
आग लगने का कारण सोसाइटी में रखें जनरेटर में ब्लास्ट को बताया जा रहा है. पहले जनरेटर में धुआं उठा. इसके बाद आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. इसके बाद अरिहंत हार्मनी सोसाइटी के चार फ्लेटों में भी आग लग गई. यह आग आग इतनी भीषण थी कि दूसरी सोसाइटी के ट्रांसफार्मर तक उसकी चपेट में आ गए.
https://x.com/iamnarendranath/status/1791774094448304318
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद सोसाइटी में लगी आग पर काबू पा लिया गया. आग की घटना से काफी नुकसान हुआ है, जिन फ्लैटों में आग लगी है. उन घरों का सामान जल गया है. सोसाइटी की दीवारें धुएं के कारण काली पड़ गई हैं.