Vayam Bharat

गाजियाबाद: रील बनाने के चक्कर में 6th फ्लोर से नीचे गिरी लड़की, फिर..

आजकल बच्चों और युवाओं को रील बनाने का ऐसा चस्का लगा है कि वे अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचक रहे. ऐसे में खासकर कम उम्र के बच्चे हादसे का शिकार बन जा रहे हैं. रील के चक्कर में कईयों की जान तक चली गई है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है.

Advertisement

गाजियाबाद की एक सोसाइटी के 6वें फ्लोर पर एक बच्ची अपने बालकनी में रील बना रही थी. इसी दौरान उसका मोबाइल हाथ से छूट गया. बच्ची मोबाइल को संभालने के चक्कर में उतनी ऊंचाई से नीचे गिर गई और बुरी तरह से घायल हो गई. इस हादसे से पूरे सोसाइटी में हड़कंप मच गया.

बताया जाता है कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के क्लाउड 9 सोसाइटी में मोनिशा (16) नाम की लड़की अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर अपने मोबाइल से रील वीडियो शूट कर रही थी. रील बनाने के चक्कर में वह सोसायटी के 6th फ्लोर से गिर गई.

जानकारी के मुताबिक मोनिशा जब वीडियो शूट कर रही थी. तभी उसके हाथ से मोबाइल छूट गया. उसको पकड़ने के चक्कर में वह बालकनी से गिर गई. नीचे गिरने के बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

अभी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब एक युवती रील बनाने के चक्कर में जानलेवा स्टंट करने लगी और एक ऊंची इमारत से लटक गई. इस स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था.

Advertisements