दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला के प्रेम संबंधों का खुलासा होने पर उसके पति ने गुस्से में आकर प्रेमी की हत्या कर दी. इस हत्या को अंजाम देने में पत्नी ने भी पूरा साथ दिया. पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपति की पहचान अमित चौधरी (32) और प्रियंका (31) के रूप में हुई है. दोनों मधुबन बापू धाम स्थित एलआईजी फ्लैट्स में रहते हैं. मृतक की पहचान अब्दुल वाहिद (45) के रूप में हुई है, जो प्रियंका का पुराना परिचित था और उसके साथ कथित रूप से उसका अवैध संबंध था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मामला तब सामने आया जब वाहिद के बेटे हामिद अली ने 25 जून को अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके तीन दिन बाद 28 जून को जहांगिराबाद क्षेत्र के एक जंगल से वहिद का शव बरामद हुआ. उस समय अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वाहिद अक्सर प्रियंका के घर तब आता था जब उसका पति घर पर नहीं होता था. जब अमित को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उसने पत्नी को समझाया और भविष्य में वाहिद से मिलने से मना किया. बावजूद इसके वाहिद प्रियंका से मिलने आता रहा.
अवैध संबंध हत्या की वजह
घटना वाले दिन जब वाहिद फिर से प्रियंका से मिलने आया, तो प्रियंका ने अपने पति अमित को फोन कर बुला लिया. अमित ने वाहिद को जाने के लिए कहा, लेकिन वाहिद ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्से में आकर अमित ने प्रियंका को कहा कि वह उस पर वार करे. प्रियंका ने लोहे की पाइप से वाहिद के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद दोनों ने शव को एक चादर में लपेटा और पास के जंगल में फेंक दिया. उसकी मॉपेड को झाड़ियों में छिपा दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.