उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक घर में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश ने कहा कि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना सामने आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है. अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताई है.
पुलिस ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसके बाद वह ऊपरी मंजिल तक फैल गई. इस वजह से पहली और दूसरी मंजिल पर भी लोग घायल हो गए. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है और उनकी पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण जांच के बाद पता चलेगा.
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: Fire broke out in a house in the Behta Hajipur village of Loni Border area. On receiving the information, police and fire brigade reached the spot. pic.twitter.com/7bt4OB2yhq
— ANI (@ANI) June 12, 2024
दरअसल जिले के लोनी थाना क्षेत्र के बहेटा में एक घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इस अग्निकांड के दौरान घर में कुल सात लोग मौजूद थे, वहीं एक बच्चे और महिला को बचा लिया गया. हालांकि महिला झुलस गई है. वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बेहटा हाजीपुर में इश्तियाक (70) अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार रात जब आग लगी तो इश्तियाक और उनका दूसरा बेटा सारिक बाहर थे, जबति बाकी लोग घर पर थे. वहीं देर रात ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने से पहली और दूसरी मंजिल पर लोग फंस गए.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दिनेश कुमार ने बताया कि देर रात मकान में आग लगने की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि एक बच्चे और महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.