सनातन धर्म में श्रद्धा रखने वाले परंपरा के अनुसार हर साल दशहरे पर रावण का दहन करते हैं. जगह-जगह रामलीला का मंचन किया जाता है ताकि समाज में भगवान श्री राम के जीवन के आदर्श लोगों तक पहुंचे. वहीं रावण को बुराई के पुतले के रूप में जलाया जाता है क्योंकि उसने अपने जीवन में बुद्धिमान होते हुए भी गलत आचरण किए थे. गाजियाबाद में इसी तरह का दशहरा मेले का आयोजन किया गया था जहां पर झूला झूलते वक्त एक महिला ने अश्लील वीडियो बनाया है. जिस पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि यह वीडियो किसी मेले का इसकी जांच की जा रही है.
महिला ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है तो इंटरनेट पर यूजर्स ने हंगामा काट दिया. कई यूजर्स ने महिला की रील को शर्मनाक बताया और सनातन धर्म की भावनाओं और मान्यताओं को ठेस पहुंचने वाला भी बताया गया. लोगों ने महिला को सलाह दे डाली कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के कृत्य किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
समाज को मिल रहा गलत संदेश
महिला की वीडियो के बारे में इंटरनेट पर कई तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि यह सिर्फ त्योहार का अपमान ही नहीं है बल्कि पूरे समाज को गलत संदेश देने वाला भी है. लोगों ने कहा कि अगर ऐसी हरकतें बर्दाश्त की जाती रहीं तो माहौल और भी ज्यादा बिगड़ सकता है. धार्मिक आयोजनों मर्यादा बनाए रखना बहुत जरूरी है.
वीडियो की हो रही जांच
बता दें कि यह पूरा मामला पुलिस तक भी पहुंचा है. गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि इस मामले में एक वीडियो सामने आई है जिसकी पूरी तरह से जांच की जा रही है. पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर ये वीडियो कब का है और ये महिला किस मेले में गई हुई थी. पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. अगर आरोप सही निकलते हैं तो महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.