Left Banner
Right Banner

गाजियाबाद: स्टील कारोबारी के घर करोड़ों की डकैती, बदमाशों को फोन पर डायरेक्शन दे रहा था घर का नौकर 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लूट की बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पॉश इलाके कविनगर में स्टील व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है .घर के नौकर ने ही अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया.घर में घुसे बदमाश करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए कीमत की डायमंड और सोने की ज्वैलरी और घर में रखे करीब 25 – 30 लाख रुपए कैश की रकम को लूट कर फरार हो गए . बदमाशों ने चाकू के बल पर दंपति को बंधक बनाकर लूट की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है .वहीं पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज किया गया है और पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी.

घर में घुसे और दबोच ली पति पत्नी की गर्दन

लूट की यह बड़ी वारदात कविनगर इलाके में बीती देर शाम की है.स्टील की फैक्ट्री के मालिक और पीड़ित कारोबारी आरडी गुप्ता द्वारा घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई.पूरे मामले में पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वह कल शाम अपनी पत्नी के साथ घर में टीवी देख रहे थे तभी कुछ अज्ञात बदमाश घर के अंदर घुसे और कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया.घर में घुसे बदमाशों ने कारोबारी बुजुर्ग और उनकी पत्नी की गर्दन दबोच ली और पूछने पर बताया कि वो लुटेरे है और उन्हें पैसा चाहिए.

2 करोड़ के जेवर और 25-30 लाख कैश

इसके बाद बदमाश उन्हें अंदर वाले कमरे में लेकर गए, जहां अलमारी में रखा करीब 25 लाख रुपए कैश बदमाशों ने लूट लिया, साथ ही बदमाशों ने दूसरी अलमारी खोल उसमें रखी करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए कीमत की डायमंड की ज्वैलरी भी लूट ली.इस दौरान बदमाश, घर में साफ सफाई का काम करने वाले घरेलू नौकर चंदन से मोबाइल पर बात करते रहे.पूरी लूट में घरेलू नौकर चंदन ही बदमाशों को अलमारी और कैश के रखे होने की जानकारी देता रहा.कारोबारी के अनुसार उन्हें नए नोटों की गड्डियां इकट्ठा करने शौक है और बदमाश घर में रखी करीब 10 लाख रुपए कीमत की नई नोटों की गड्डियों को भी लूट कर ले गए.

पति- पत्नी के बंद किया कमरे में और मचाई लूट

कारोबारी और उनकी पत्नी को घर के एक कमरे में बदमाशों ने बंद कर दिया.रात करीब 10:00 बजे जब घर से बदमाशों की आवाज आनी बंद हो गई तो कारोबारी में किसी तरह दरवाजा खोला और बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी.कारोबारी के अनुसार घरेलू नौकर चंदन मूल रूप से बिहार कर रहने वाला है और उनके यहां करीब 2 साल से काम कर रहा है.घर में मौजूद एक अन्य गार्ड ने उन्हें बताया कि घरेलू नौकर चंदन रात करीब 8:00 बजे घर से बाहर निकाला था और गार्ड से घर का दरवाजा बंद ना नहीं करने के लिए बोलकर गया था.

घरेलू नौकर चंदन ने दिया साथ

इस पूरे मामले में एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया थाना कविनगर में 7 जनवरी को देर रात एक व्यक्ति के द्वारा यह सूचना दी गयी कि जब वह अपने घर पर वह अपनी पत्नी के साथ थे उसी वक्त उनके घरेलू नौकर चंदन के द्वारा अपने कुछ अज्ञात साथियों की सहायता से घर में रखा हुआ नकदी व ज्वैलरी को बलपूर्वक लूट लिया गया. इसके बाद ये सभी लोग फरार हो गये. मामले में गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गयी हैं, जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement