गाजीपुर : गाजीपुर जिले में आए दिन सड़क हादसों के बाद वाहनों से गिरे सामान की लूटपाट की घटनाएँ सामने आती रही हैं. कुछ माह पूर्व सरसों तेल से भरा टैंकर पलटने पर लोगों ने तेल लूटने की होड़ मचाई थी. लेकिन सोमवार को गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में ग्रामीणों ने मानवता की मिसाल पेश की. मछली से भरा पिकअप पलटने के बाद भी किसी ने लूट की कोशिश नहीं की बल्कि चालक की मदद करते हुए मछलियों को इकट्ठा किया और सुरक्षित मंडी तक पहुँचवाया.
यह घटना बरही गाँव के पास हुई जब आज़मगढ़ से जमानिया मंडी के लिए मछलियाँ लेकर जा रहा पिकअप अचानक हादसे का शिकार हो गया. बताया गया कि पिकअप का पिछला चक्का अचानक निकल गया. वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलट गया. इससे गाड़ी में भरी लाखों की मछलियाँ सड़क पर बिखर गईं .मछलियाँ बिना पानी के सड़क पर तड़पने लगीं।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे. लेकिन इस बार लूटपाट का नज़ारा नहीं दिखा. ग्रामीणों ने पिकअप चालक की मदद करते हुए मछलियों को एकत्र किया. फिर दूसरे वाहन की व्यवस्था कर उन्हें मंडी भेजने में सहयोग किया. चालक ने भी ग्रामीणों की मानवता की सराहना की और कहा कि अगर लोग मदद न करते तो भारी नुकसान हो सकता था.पिकअप चालक ने बताया कि वह करीब डेढ़ लाख रुपये की मछलियाँ लेकर जमानिया जा रहा था. सुबह लगभग 7 बजे यह हादसा हुआ. हादसे के दौरान भले ही मछलियाँ सड़क पर मरने लगीं, लेकिन स्थानीय लोगों ने मिलकर नुकसान कम करने का प्रयास किया.यह घटना इस बात का प्रमाण है कि लूटपाट और अफरातफरी की जगह इंसानियत और सहयोग की भावना से बड़ा संकट भी टाला जा सकता है.गाजीपुर के ग्रामीणों ने अपने व्यवहार से समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश दिया है.