उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज गाजीपुर जनपद पहुंचे जहां पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के पश्चात घटे हुए जीएसटी को लेकर व्यापारियों को जागरूक करने के लिए उनके दुकानों पर पहुंचे और घटे हुए जीएसटी से संबंधित पंपलेट दुकानदारों को सौप और उन लोगों से घटे हुए जीएसटी पर ग्राहकों को सामान देने की अपील किया.
वहीं इसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार की समीक्षा करने के साथ चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा. जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने जीएसटी में भारी कटौती करते हुए देश की जनता को सौगात दिया है. कल से हम सभी कार्यकर्ता व्यापारी भाइयों से संपर्क करके जीएसटी में जो कमी हुई है उसकी जानकारी दे रहे हैं और उन सभी को बधाइयां भी दे रहे हैं कल से जो जीएसटी कम हुई है. उसको लेकर व्यापारी भाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दे रहे हैं.
वहीं आजम खान की रिहाई पर कहा कि न्यायालय ने जो भी फैसला दिया है हम उसका सम्मान करते हैं हमारी प्रतिबद्धता अपराध पर जीरो टॉलरेंस की है न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हमारी सरकार पैरवी करती है.
आजम खान के बसपा में जाने के सवाल पर कहा कि अभी इस बात की हमें कोई जानकारी नहीं है. भारत-पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी के द्वारा गन फायर सेलिब्रेशन के मामले पर कहा कि जो हमारे पड़ोसी देश है खास कर पाकिस्तान की हरकतें करता रहता है उन्होंने कहा कि सपोर्ट में हार जीत नहीं होती है इसमें हम अपनी सोसाइटी को संदेश देते हैं की हमारे देश के खिलाड़ी दुनिया के पैमाने पर चमके. और हम सिर्फ खेल में ही नहीं पाकिस्तान को हर क्षेत्र में हारने का काम करते हैं.
आई लव मोहम्मद के मामले पर कहां की इस तरह के तुष्टीकरण की राजनीति विपक्षी दल के लोग जो लगातार कर रहे थे उसका पर्दाफाश हो चुका है और हमारी सरकार पूरे देश में भाईचारा का वातावरण बना रही है.
अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पेट में सत्ता की भूख है और उनके इंडि गठबंधन के नेताओं के पेट में भी दर्द है और यह दोनों राजकुमार सत्ता जाने से छटपटा रहे हैं. एक गांधी परिवार से है जो देश और प्रदेश में कई सालों तक शासन किया और उसको पता ही नहीं है कि जमीनी हकीकत क्या है. राहुल गांधी के परिवार के लोगों की बात हम जानते हैं वह चिप्स से सोना बनाने की बात करते हैं और उनके परिवार के जो दूसरे नेता रहे हैं वह सीधे चीनी से गुड़ की बुवाई करते हैं उनको पता ही नहीं है कि गन्ना का रस पीने के बाद ही गुड और चीनी बनता है.
वहीं अखिलेश यादव को कहा कि इनको भी सत्ता पारिवारिक विरासत के रूप में मिली है देश के जनता की पीड़ा से इन्हें कोई मतलब नहीं है जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार रही है गुंडे माफिया लुच्चे लफंगे उनकी शासन सत्ता में पले बढे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को कहा सुप तो सुप बोले बोले चलनी भी बोले जिसमें 72 छेद. जब भी यह सत्ता में रहे हैं गुंडे माफियाओं को भरोसा दिया है सैफई में मुंबई से कलाकारों को बुलाकर डांस करने की शिव इनका कोई मतलब नहीं था प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं था यह जाति आधारित परिया हैं जब टिकट बटता है तो इनका पार्लियामेंट बोर्ड एक घर में रहता है और उनके घर के ही चाचा लोग टिकट पाते हैं.
जातियों के नाम पर रैली करना या राजनीति करने पर हाई कोर्ट के रोग के सवाल पर कहा कि माननीय हाईकोर्ट ने जो भी निर्णय दिया है. उसका सम्मान करके उसे रास्ते पर हम आगे बढ़ेंगे.
Advertisements