गाजीपुर: किसानों के लिए आई खाद की सचिव ने की कालाबाजारी, अब दर्ज हुआ मुकदमा

गाजीपुर: किसानों को इन दिनों खाद की काफी जरूरत है, जिसके लिए किसान सुबह से ही लाइन लगाकर खाद के इंतजार में खड़ा रह रहा है. बावजूद उसे खाद नहीं मिल पा रहा है तो वही इन दिनों इसका लाभ बिचोलीये और खाद के बिक्री से जुड़े हुए अधिकारी कर्मचारी इसका लाभ उठा रहे हैं और ऐसा ही एक मामला गाजीपुर के खंडवाडीह सहकारी केंद्र पर मिला. जब 2 दिन पूर्व देर रात ग्रामीणों ने सचिव के द्वारा खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया और समिति को घेर लिया था.

किसानों की शिकायत पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उक्त समिति पर कुल 250 बोरी खाद भेजी गई थी, लेकिन जब अधिकारियों के द्वारा किसानों के सामने बोरियों की गिनती की गई तो यहां पर 224 बोरी खाद का स्टॉक सामने आया. इसके बाद यह मामला सामने आया कि सचिव बिचौलियों से मिलकर खाद की कालाबाजारी कर रहा है और इसी दौरान ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए खाद को एक गाड़ी पर लादते हुए वीडियो भी वायरल किया, जिसमें देखा जा सकता है कि गोदाम से खाद की बोरियों को गाड़ी पर लाद कर ब्लैक मार्केट में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है.

इन सभी मामलों के पुख्ता हो जाने पर जिला कृषि अधिकारी ने इस मामले में शादियाबाद थाना में 3/7 के तहत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कार्य दिया, जिस पर शादियाबाद की पुलिस ने सचिव को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि कालाबाजारी रोकने के लिए सतर्कता टीम बनाई गई है और उसी के रिपोर्ट के आधार पर लगातार खाद का वितरण किया जा रहा है और इस तरह का एक मामला सामने आया था जिस पर जिला कृषि अधिकारी के द्वारा 3/7 अधिनियम के तहत शादियाबाद थाने में मुकदमा सचिव के खिलाफ दर्ज कराया गया है.

Advertisements
Advertisement