Left Banner
Right Banner

गाजीपुर : जेसीबी देखकर मांगी थी रंगदारी, अब पुलिस की गोली खाकर अस्पताल पहुंचा बदमाश

गाजीपुर : जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे अभियुक्त बादल यादव के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया.उसे इलाज के लिए सीएचसी कासिमाबाद भेजा गया है। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं.

 

बादल यादव ने पूछताछ में मुकदमे में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस छिपाने का स्थान बताया था.बरामदगी के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वह घायल हो गया.

पुलिस ने इससे पहले कासिमाबाद थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 365/25 से संबंधित अभियुक्त जिलाजीत उर्फ दिव्यांशु और बादल यादव को गिरफ्तार किया था.यह मामला रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा है.शिकायतकर्ता प्रदीप यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासी शाहबाजपुर ने 28 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना दी थी कि दिव्यांशु उर्फ जिलाजीत ने उसकी जेसीबी देखकर उससे 28,000 रुपये की रंगदारी मांगी थी.

इसके बाद लगातार रंगदारी की मांग और धमकियां दी जा रही थीं.

27 सितंबर की रात जब प्रदीप यादव घर लौट रहे थे, तब दिव्यांशु, बादल यादव, सोनू यादव उर्फ परमवीर, अजीत गोंड, रुदिल यादव और निखिल यादव ने उन्हें रोककर पिस्टल कनपटी पर सटाकर एक लाख रुपये की मांग की और जान से मारने की धमकी दी थी.घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और दोनों मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त जिलाजीत और बादल दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है तथा उनके विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.

Advertisements
Advertisement